Best insurance company in india – भारत की बेस्ट जीवन बीमा कंपनियां
Best insurance company in india , life Insurance Company in india , top life Insurance Company in india , insurance policy company in india , top insurance company in india , insurance company
नमस्कार दोस्तों आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से भारत की बेस्ट जीवन बीमा कंपनियां के बारे में जानकारी देने वाला हूं , आशा करता हूं कि यहां दी गई जानकारी आपके लिए लाभप्रद साबित हो । तो आइए जानते हैं Top insurance company in india के बारे में विस्तार से ।
Best insurance company in india
दोस्तों ऐसे तो आप सभी जानते ही हैं कि जीवन बीमा पॉलिसी क्या है ? , जीवन बीमा पॉलिसी हमें क्यों लेना चाहिए । अगर आप भी जीवन बीमा पॉलिसी लेना चाहते हैं , तो अक्सर आप लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं , कि आखिरकार कोन सी कंपनी का जीवन बीमा पॉलिसी ले । तो आइए जानते हैं , भारत के बेहतरीन जीवन बीमा पॉलिसी कंपनी के बारे में ।

List of Top insurance company in india 2020
नीचे इंस्योरेंस कंपनी के लिस्ट दिए गए हैं , बीमा पॉलिसी लेने से पहले एक बार जरूर चेक कर लें ।
1. Life Insurance Corporation of India (LIC)
भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी भारत की सबसे बड़ी Insurance company है , यदि बात की जाए LIC की तो starting में जब भारत में कोई life insurance company नहीं थी । तब सबसे पहले इस कंपनी की स्थापना 19560 में हुई थी । तो आइए जानते है , इस कंपनी से सम्बंधित कुछ पमुख्य बातें :-
Life Insurance Corporation of India (LIC)
- प्रकार :- सरकारी
- स्थापना :- 1 September 1956
- मुख्यालय :- मुंबई .
- बीमा :- Life insurance, health insurance, Home insurance , Investment management, Mutual fund etc
- Official website :- www.licindia.com
2 . SBI life insurance
भारतीय स्टेट बैंक हमारे देश का सबसे बड़ा public sector bank है । SBI में आपको life insurance की भी सुविधा भी मिलती है , भारतीय स्टेट बैंक ने वर्ष 2001 में state bank of India life insurance के नाम से ग्राहकों को बीमा के रूप में भी सेवाए देनी शुरू कर दी थी । और आज भी दे रहा है । तो आइए जानते हैं इस से जुड़े कुछ मुख्य बातें :-
State Bank of India life Insurance (SBILI)
- प्रकार :- संयुक्त उद्यम (joint venture)
- स्थापना :- मार्च 2001
- मुख्यालय :- मुंबई
- बीमा : – Life insurance,Pensions.
- Official website :- sbi life Insurance
3 . Reliance life insurance
reliaance (रिलायंस ) company न सिर्फ अपने बीमा पॉलिसी के लिए बल्कि अपने कई सारे कार्य के लिए जाना जाता है , तो चलिए जानते हैं reliance life insurance के बारे में :- Reliance Nippon Life Insurance Company (RNLI) के नाम से भी जाना जाता है । रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (RNLI) 5% की बाजार में हिस्सेदारी के साथ भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनियों में से एक है । इसके कुछ महत्वपूर्ण बातें :-
Reliance Nippon Life Insurance Company (RNLI)
- प्रकार : – प्राइवेट लिमिटेड
- स्थापना :- 2001
- मुख्यालय :- नवी मुंबई
- बीमा :- Life insurance
- Official website :- reliancenipponlife.com
4 . Birla Sun life insurance
बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (BSLI) आदित्य बिड़ला ग्रुप के है , और सन लाइफ फाइनेंशियल इंक, कनाडा से एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा संगठनों के बीच एक संयुक्त उद्यम (joint venture) है , जो कि भारत की top insurance कंपनियों में से एक है । इस company की स्थापना आदित्य विक्रम बिड़ला ने वर्ष 2000 में किए थे । तो आइए जानते हैं company से जुडी मुख्य बाते :-
Birla Sun life insurance (BSIL)
- Type :- प्राइवेट
- स्थापना :- 2000
- मुख्यालय :- Elphinstone Road ( Mumbai )
- बीमा : – Life insurance
- Official website :- insurance.birlasunlife.com
5 . TATA aig life insurance
TATA aig life insurance भारत की जनरल जीवन बीमा कंपनी है , जो कि TATA ग्रुप और American International group के बीच joint venture है । यह कंपनी प्रति व्यक्ति और कॉर्पोरेट को बीमा पॉलिसी प्रदान करती है , और इस joint venture ने भारत मे 22 जनवरी 2001 से अपनी सेवाएं दे रहा है । तो आइए जानते हैं इस कंपनी से जुडी महत्वपूर्ण बातें :-
TATA AIG life insurance
- Type :- संयुक्त उद्यम ( joint venture)
- स्थापना :- 22जनवरी 2001
- मुख्यालय :- मुंबई .
- बीमा :- General insurance
- Official website :- tataaiginsurance.in
6 . HDFC standard life insurance
HDFC Standard Life Insurance Company भारत की सबसे बड़ी फाइनेंस और बीमा कंपनियों में से एक है जो कि लगभग 16 सालो से इंडिविजुअल और ग्रुप बीमा कर रही है । HDFC life insurance company भारत की Housing Development Finance Corporation Ltd (HDFC) और स्टैंडर्ड लाइफ पीएलसी की एक एक संयुक्त उद्यम है। तो आइए जानते हैं कंपनी के बारे में महत्वपूर्ण बातें :-
HDFC Standard Life Insurance Company
- Type :- joint venture
- स्थापना :- 2000.
- मुख्यालय :- मुंबई
- बीमा :- life insurance , Product Insurance
- Official website :- HDFClife.com
7 . ICICI prudential life insurance
ICICI Prudential Life Insurance Company भारत की बड़ी बीमा कंपनियों में से एक है । ICICI Prudential Life Insurance company (आईसीआईसीआई बैंक ) ICICI और Prudential Plc के बीच एक joint venture है । Prudential Plc एक ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय जीवन बीमा और Finance service comapny है , जिसका headquater London, यूनाइटेड किंगडम में स्थित है और ICICI एक भारतीय बैंक है। तो आइए जानते हैं विस्तार से :-
ICICI prudential life insurance (ICICIPLI)
- Type :- संयुक्त उद्यम
- स्थापना :- 12 december 2000
- मुख्यालय :- मुंबई
- बीमा :- Life insurance
- Official website :- iciciprulife.com
8 . Max life insurance
Max life insurance भारत की एक private insurance कंपनी है, जो Max India pvt.ltd और Indian multi bussiness corporate मित्सुई सुमितोमो इंश्योरेंस limited के बीच एक joint venture) है । Max Life Insurance ने 12 मार्च 2001 से बीमा पॉलिसी दे रहा है । तो आइए जानते हैं विस्तार से :-
Max life insurance comapny
- प्रकार : – संयुक्त उद्यम
- स्थापना :- 2000
- मुख्यालय :- नयी दिल्ली
- बीमा :- coprehensive life insurance
- Official website :- maxlifeinsurance.com
9 . Bajaj allianz life insurance
Bajaj Allianz Life Insurance भी भारत की विश्वशनीय बीमा पॉलिसी कंपनी है , जो कि Bajaj Finserv limited और allianz SE जो यूरोप की फाइनेंसियल कंपनी है , के साथ एक संयुक्त उद्यम है । तो आइए जानते हैं विस्तार से :-
Bajaj Allianz Life Insurance
- Type :- Joint venture
- स्थापना :- 2001
- मुख्यालय :- पुणे
- बीमा :- General insurance, life insurance, Health insurance
- Official website :- bajajallianzlife.com
Conclusion :-
इस आर्टिकल में आपने :- Best insurance company in india इसके बारे में सारी जानकारी Hindime विस्तार पूर्वक पढा , हम उम्मीद करते हैं , कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होंगी , यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो कृपया इसे अपने Facebook , Whatsapp , Twitter, Instagram , telegram जैसे Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे । धन्यवाद ।