Google Domain kya hai – Google se Domain Kaise kharide
Google se Domain Kaise kharide , Google Domain name provider , Google Domain Benifits , how to buy Google Domain , गूगल डोमेन क्या हैं , Google Domain kya hai , गूगल डोमेन कैसे खरीदें ?

Google Domain
नमस्कार दोस्तों hindime.live में आप सभी का स्वागत है , आशा करता हूं कि आपको यहां स्पष्ट जानकारी मिले , तो आइए जानते हैं Google Domain के बारे में आप सभी के मन में Google Domain name से संबंधित बहुत सारे प्रशन आते हैं जैसे कि :- गूगल डोमेन क्या हैं , Google Domain kya hai , गूगल डोमेन कैसे खरीदें , Google se Domain Kaise kharide , Google Domain Benifits , Google domain offer , how to buy Google Domain इन सब प्रश्नों से संबंधित सारी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है , कृपया पूरी पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े ।
गूगल डोमेन क्या हैं ? Google Domain kya hai
सबसे पहले आप Domain name तो जानते ही हैं कि Domain name kya hota hai , तो आइए जानते हैं गूगल डोमेन क्या हैं – जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसी भी वेबसाइट को चलाने के लिए हमे सबसे पहले डोमेन नेम व web Hosting खरीदने की जरूरत होती है । ये Domain name हम विभिन्न Domain name provider company से खरीदते थे , जैसे कि GoDaddy , namecheap , Hostinger इत्यादि । लेकिन अब हम Domain Google से भी खरीद सकते हैं , जैसे कि ओर कंपनियों से खरीदते थे , वैसे ही अब Google भी Domain name provide कराता है । Google से Domain लेने के कई फायदे हैं , जो नीचे दी गई है ।
डोमेन नाम क्या है ? कैसे बनाये – What is Domain Name in Hindi
गूगल से डोमेन नेम खरीदने के फायदे ?
- Google Domain ( गूगल डोमेन ) 650 / वर्ष से शुरू होता है ।
- इसमें आपको बिना किसी शुल्क के गोपनीयता मतलब डोमेन की सुरक्षा दी जाती है ।
- Google Domain खरीदने पर आपको Google Domain से संबंधित किसी परेशानी का निदान करने के लिए 24/7 ग्राहक सहायता बिल्कुल फ्री में दी जाती है।
- Google Domain के शुल्क में ही ICANN का शुल्क शामिल होती है इसके लिए आपको अलग से पे नहीं करने पड़ते हैं।
- Google Domain में DNS Propagation time में लगने वाले समय भी औरों से कम होता है ।
- Google Domain लेने के लिए आप Domain charge बहुत ही आसान स्टेप्स में पे कर सकते हैं जैसे कि आप credit card , debit card , Upi , या फिर आप Google Pay से आसानी से भुगतान कर सकते हैं ।
वेब होस्टिंग क्या है और इसके प्रकार – What is Web Hosting in Hindi
How to Buy Domain from Google
गूगल से डोमेन कैसे खरीदें ? Google se Domain Kaise kharide
गूगल से डोमेन रजिस्टर्ड करने के लिए आपको नीचे दिए गए सिम्पल स्टेप्स फ्लो करने होंगे, जो कि नीचे दिए गए हैं :-
- गूगल से डोमेन रजिस्टर्ड करने के लिए सबसे पहले आपको Google Domain के आफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा , जो कि नीचे दिए गए हैं ।
- Google Domain के आफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आप Google Domain के वेवसाईट पर पहुंच जाएंगे ।
- वहां आपको ऐसा देखने को मिलेगा । वहां Domain name Search का options आ रहा है, वहां पर अपना डोमेन नेम दर्ज करे , जो आप लेना चाहते हो , वो नेम दर्ज कर के सर्च पर क्लिक करें ।

- सर्च पर क्लिक करने पर आपके सामने उपलब्ध डोमेन नेम के लिस्ट दिखाई देगा । वहां से अपना डोमेन नेम सलेक्ट करें ।
- सलेक्ट करने के बाद domain को cart में add करें ।
- अब। अपना एकाउंट बनाएं या लांग इन करें ।
- इसके बाद अपना एड्रेस दर्ज करे वो फोन नंबर दर्ज करे ।
- अब डोमेन की वैधता चुज करे जैसे कि आप कितने ईयर के लिए लेना चाहते हैं , 1,2,3 year के लिए ।
- अब पेमेंट के आप्शन पर किल्क करें , और अपनी सुविधा अनुसार पेमेंट कर दे ।
- अब आपका डोमेन नेम रजिस्टर हो जाएगा । इसके डिटेल्स आपके द्वारा दी गई ईमेल आईडी पर चला जाएगा ।
वेब होस्टिंग क्या है और इसके प्रकार – What is Web Hosting in Hindi
Conclusion :-
इस आर्टिकल में आपने :- गूगल से डोमेन कैसे रजिस्टर करें ? बारे में सारी जानकारी Hindime विस्तार पूर्वक पढा , हम उम्मीद करते हैं , कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होंगी , यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो कृपया इसे अपने Facebook , Whatsapp , Twitter, Instagram , telegram जैसे Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे । धन्यवाद ।