SBI में खाता ऑनलाइन कैसे खोलें – sbi me online account kaise khole
sbi me online account kaise khole , SBI बैंक खाता ऑनलाइन कैसे खोलें , sbi online account , डिजिटल बैंक से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट घर बैठे खोलें, SBI Bank Account Open Online open
एसबीआई अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें | Open SBI Yono Digital Account Online
आज के इस डिजिटल युग में सबलोग अपना सारा काम घर बैठे बैठे ही करना चाहते हैं , आनलाईन काम का बढ़ावा देने व ग्राहक को अच्छी सर्विस देने के लिए State bank of India के द्वारा Digital Account की शुरुआत की गई है , इसके द्वारा आप घर बैठे बैठे ही अपना Saving account खोल सकते हैं । तो आइए जानते हैं एसबीआई अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें , Open SBI Yono Digital Account Online , sbi me online account kaise khole इन से संबंधित सारी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है ।

क्या होता है डिजीटल अकाउंट ? What is Digital Bank Account Hindi
डिजीटल अकाउंट ( Digital Account ) में सीमित सुविधा होता है , SBI कई तरह के सेविंग अकाउंट्स की सुविधा अपने ग्राहकों को देता है, उन्ही में से एक है एसबीआई डीजिटल अकाउंट ( SBI Digital Account ) । इस अकाउंट में आप आसानी से अपने पैसे को ट्रांसफर कर सकते है, इस एकाउंट पर आपको अन्य सेविंग बैंक अकाउंट की तरह मिनिमम बैलेंस रखने की छूट होती है, मतलब कि आप जितना भी पैसे रख सकते हैं , कोई मिनिमम बैलेंस चार्ज नहीं लगता है। Sbi digital account खुलवाते ही चेक बुक और डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। डिजिटल अकाउंट पर आपको डिजिटल डेबिट कार्ड दिया जाता है , आप इसका इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट , शापिंग , एटीएम ट्रांजेक्शन आदि कार्य के लिए कर सकते हैं ।
SBI Yono Digital Account के फायदे
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में बचत खाता (Saving Account) खुलवाना आसान हो गया है ।
- किसी भी कागजी कार्यवाही की जरूरत और न ही बैंक की ब्रांच जाने की आवश्यकता ।
- यह काम आप घर बैठे सिर्फ 4 मिनट में कर सकते सकता है ।
- आधार बेस्ड इंस्टैंट डिजिटल सेविंग्स अकाउंट इसमें आधार नंबर दर्ज कर खोल सकते हैं।
- आप बैंक के इंटिग्रेटेड बैंकिंग और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म YONO के जरिए अकाउंट खोल सकते हैं ।
- SBI इंस्टा सेविंग्स बैंक अकाउंट धारकों को 24×7 बैंकिंग एक्सेस मिलता है।
- SBI सेविंग बैंक अकाउंट के सभी नए खाताधारकों को RuPay ATM debit card , डेबिट कार्ड मिलता है ।
जीवन बीमा क्या है ? – What is life insurance in hindi
SBI अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें | स्टेट बैंक में डिजिटल अकाउंट खोलने की पूरी प्रक्रिया
- एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट (sbi digital savings account ) खोलने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले YONO ऐप को Play store or Apple store से डाउनलोड करना होगा ।
- . इसके बाद आप अपने पैन और आधार की डिटेल्स डालना होगा । इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा , उस ओटीपी को सब्मिट करना होगा । और भी दूसरी डिटेल्स को भरना होगा ।
- एसबीआई सेविंग बैंक अकाउंट धारकों को नोमिनेशन की सुविधा भी दी गई है ,
- एसएमएस अलर्ट और SBI क्विक मिस्ड कॉल सर्विस के लिए उपयोग के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा ।
- पूरी प्रक्रिया के पूरे होने पर आपका अकाउंट का खाता तुरंत एक्टिवेट हो जाएगा । और आप अब ट्रांजैक्शन कर सकते है ।
- आपको अपनी पूरी केवाइसी को पूरा करने के लिए एक साल के अंदर ही अपने करीबी बैंक शाखा में जा कर kyc करवाना अनिवार्य है ।
Mutual Funds in Hindi – म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ?
Releated Questions :- sbi savings account online , yono digital account , sbi yono , Open SBI Yono Digital Account Online , SBI Insta Saving Bank Account
Conclusion :-
इस आर्टिकल में आपने :- sbi online saving account , yono digital account , sbi digital account खोलने के बारे में सारी जानकारी Hindime विस्तार पूर्वक पढा , हम उम्मीद करते हैं , कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होंगी , यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो कृपया इसे अपने Facebook , Whatsapp , Twitter, Instagram , telegram जैसे Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे । धन्यवाद ।